Report By : ICN Network
नोएडा में स्थापना दिवस के अवसर पर सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 24 में स्थित एक वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। यह वाटर एटीएम केनरा बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है।
अब सेक्टर 24 और आसपास के निवासी इस वाटर एटीएम से नि:शुल्क शुद्ध और ठंडा पानी प्राप्त कर सकेंगे।
गर्मी के मौसम में नागरिकों को राहत देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने लगभग सात वाटर एटीएम का निर्माण किया है, जिससे लोगों को ताजगी और स्वास्थ्य के लिहाज से लाभ मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण पहल में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का योगदान सराहनीय है। उद्घाटन समारोह में केनरा बैंक और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।