Report By : ICN Network
नोएडा। WTC (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) बिल्डर से ठगे गए बायर्स ने नोएडा सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए। बायर्स ने कहा कि बिल्डर ने प्रोजेक्ट दिखाकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए, लेकिन अब तक किसी को भी उनका आशियाना नहीं मिला।
बायर्स ने आरोप लगाया कि WTC बिल्डर ने वर्षों पहले निवेश के नाम पर पैसा लिया, लेकिन अब तक किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया गया। ग्रेटर नोएडा, नोएडा और फरीदाबाद में बायर्स से प्लॉट और ऑफिस देने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गए, लेकिन आज तक उन्हें उनका आशियाना नहीं मिला।
प्रभावित बायर्स में न केवल भारत के लोग शामिल हैं, बल्कि दुबई में रहने वाले कई भारतीयों ने भी WTC प्रोजेक्ट में निवेश किया था। लेकिन उन्हें भी ठगी का शिकार होना पड़ा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बायर्स ने कहा कि उन्हें भूटानी ग्रुप से उम्मीद है, क्योंकि भूटानी धीरे-धीरे रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इस संबंध में बायर्स की एक कमेटी भी बनाई गई है, जो रिफंड प्रक्रिया पर नजर रखेगी।
बायर्स ने WTC के चेयरमैन आशीष भल्ला पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगाए। उनका कहना है कि निवेश के नाम पर प्लॉट और ऑफिस बेचने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।
बायर्स ने उत्तर प्रदेश सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सरकार दखल नहीं देती, तो हजारों बायर्स की गाढ़ी कमाई डूब सकती है।