• Fri. Aug 29th, 2025

Noida की ई-साइकिल परियोजना फेल, 2 साल बाद भी नहीं दिखी सड़क पर हरित सवारी

ई-साइकिल परियोजना फेलई-साइकिल परियोजना फेल
Noida में ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने के नाम पर शुरू की गई ई-साइकिल परियोजना हकीकत में अधिकारियों की लापरवाही और एजेंसी की मनमानी की भेंट चढ़ गई है। दो साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक सड़कों पर ई-साइकिल नहीं दिखी। परियोजना का उद्घाटन बड़े धूमधाम से 17 अप्रैल 2023 को नोएडा प्राधिकरण स्थापना दिवस पर किया गया था। उस वक्त दावा किया गया था कि इससे ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या में कमी आएगी और लोग छोटी दूरी तय करने के लिए पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों पर निर्भर नहीं रहेंगे।

शुरुआत में 21 ई-साइकिल स्टैंड लगाए गए थे। इसके बाद एजेंसी को 62 ई-साइकिल स्टैंड बनाने का टेंडर मिला। इस काम पर नोएडा प्राधिकरण ने करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन आज की हकीकत यह है कि करोड़ों की लागत से बने ये स्टैंड जंग खा रहे हैं और परियोजना पूरी तरह से ठप है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि परियोजना का प्रभार संभाल रहे नोएडा ट्रैफिक सेल ने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। न एजेंसी पर कार्रवाई हुई और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी कुर्सी से उठकर जमीनी हकीकत देखनी जरूरी समझी। जूनियर इंजीनियर से लेकर सीनियर मैनेजर तक एसी वाले कमरों में बैठकर चुप्पी साधे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि प्राधिकरण और एजेंसी के बीच मिलीभगत के कारण ही यह परियोजना फेल हुई है। कई स्टैंड के लिए तो साइकिल तक नहीं खरीदी गई, और न ही स्टैंड पर कोई तकनीकी तैयारी हुई। 2 करोड़ रुपये पानी में बह गए और जनता को हरित परिवहन का सपना अब तक सपना ही रह गया। प्राधिकरण केवल उद्घाटन करके वाहवाही लूट ली उसके बाद इस प्रॉजेक्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *