Report By : ICN Network
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नॉर्दन फुटबॉल अकादमी, प्रयागराज ने शहर की पूर्व और वर्तमान महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन 8 मार्च को अकादमी के विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा शाखा के मैदान में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में वर्तमान महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने पूर्व महिला खिलाड़ियों को 2-1 से हराया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों की महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने पुरस्कृत किया। उन्होंने ही कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि सहायक प्रशिक्षक राहुल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण बना और इसे पूरी तरह सफल माना गया।