• Mon. Oct 13th, 2025

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया है। इन ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है।
रेलवे के अनुसार, विभिन्न कारणों से पूर्वोत्तर भारत से दिल्ली, आनंद विहार, चंडीगढ़ और अमृतसर की ओर जाने वाली नौ ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है।

इसके तहत कामाख्या-दिल्ली जंक्शन (15658), डिब्रूगढ़-लालगढ़ (15909), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली (20503 और 12423), कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल (12505), डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ (15903), अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल (20501), सिलचर-नई दिल्ली (14037) और न्यू तिनसुकिया-अमृतसर (15933) ट्रेनों को 6 और 7 अक्टूबर से न्यू कूचबिहार–मथाभांगा–न्यू चांगराबांधा–जल्पाईगुड़ी रोड–न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग से चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों को पहले न्यू कूचबिहार–धूपगुड़ी–जल्पाईगुड़ी मार्ग से चलाया जाता था।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के नवीनतम रूट और समय की जानकारी के लिए एनटीईएस एप या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *