• Wed. Nov 19th, 2025

नोएडा: पांच जगह लार्वा मिलने पर नोटिस जारी

प्रदूषण स्तर बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं और वहीं दूसरी ओर से डेंगू भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच दिन में डेंगू के 27 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 539 हो गई है। इसके साथ ही पांच जगह डेंगू लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि डेंगू मरीज लगातार मिल रहे हैं। इसमें रायपुर, तिगरी और सोहरखा शामिल हैं। जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिलते हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए जाती है। ऐसे में आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति देखी जाती है। यदि कहीं जलभराव होने के साथ ही उसमें डेंगू लार्वा मिलता है तो नोटिस जारी कर लोगों को सचेत किया जाता है।

पांच दिन बाद खुली फुल ओपीडी, 3500 मरीजों का हुआ इलाज
शुक्रवार को पांच दिन बाद फुल ओपीडी खुली। जिला अस्पताल में कुल 3500 मरीजों ने इलाज करवाया। अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की यह संख्या अधिक थी। इसकी बड़ी वजह यह थी कि रविवार के बाद सोमवार को दिवाली की छुट्टी होने की वजह से दो दिन अस्पताल की ओपीडी बंद रही। इसके बाद मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को ओपीडी हाफ टाइम चली थी, लेकिन मरीज कम ही आए थे। शुक्रवार को फुल ओपीडी चलने से मरीजों की संख्या अधिक रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *