• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: अब एलन कंपनी को पांच साल को एश्योर्ड रिटर्न देना होगा

ByAnkshree

Dec 9, 2025
स्टूडियो अपार्टमेंट बुक करने के बाद एश्योर्ड रिटर्न न देने पर अब एलन कंपनी को पांच साल को एश्योर्ड रिटर्न देना होगा। यह आदेश हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुग्राम के सदस्य अशोक सांगवान ने दिया है।

दमयंती आहूजा और अशोक आहूजा ने प्राधिकरण में दायर की याचिका में बताया कि उन्होंने एलन कंपनी की तरफ से सेक्टर-84 में विकसित की जा रही एलन मिरेकल में एक स्टूडियो अपार्टमेंट मार्च 2018 में बुक किया था। कंपनी ने उनके साथ बिल्डर बायर एग्रीमेंट जनवरी 2023 को किया गया था। उनका कहना था कि कंपनी की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें प्रति महीने 27 हजार 170 रुपये एश्योर्ड रिटर्न दिया जाएगा लेकिन उन्हें एश्योर्ड रिटर्न नहीं दिया गया।

प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एलन कंपनी को आदेश दिया है कि वह मार्च 2018 से मार्च 2023 तक प्रति महीने के हिसाब से 27 हजार 170 रुपयेके हिसाब से शिकायतकर्ता को एश्योर्ड रिटर्न दिया जाए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )