दिल्ली यूनिवर्सिटी 28 जुलाई को अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगी, लेकिन उससे पहले डीयू ने खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले राउंड के दाखिले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की 62 हजार से अधिक सीटें भर गईं हैं. इनमें लड़कियों की संख्या 34,014 तो लड़कों की संख्या 28,551 है.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. आवेदकों के पास अब अपने कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं अपडेट करने के लिए 25 जुलाई यानी आजभर का समय है. अगले राउंड के लिए अपग्रेड विंडो आज शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले राउंड के दाखिले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की 62 हजार से अधिक सीटें भर गईं, जो कुल सीटों का लगभग 88 प्रतिशत है.
वहीं, दूसरी सीट आवंटन सूची 28 जुलाई को जारी की जाएगी. डीयू ने यूजी कोर्सेज के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की थी, जिसमें कुल 93,166 सीटें आवंटित की गईं थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एडमिशन के पहले राउंड में डीयू में 62,565 सीटें भर चुकी हैं. इनमें से 34,014 सीटों पर लड़कियों ने तो 28,551 सीटों पर लड़कों ने एडमिशन लिया है
इसके अलावा कुल 143 अनाथ छात्रों (77 छात्राएं और 66 छात्र) और 949 सिंगल गर्ल चाइल्ड ने भी एडमिशन लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल मिलाकर 16,126 छात्रों ने पहले राउंड में एडमिशन नहीं लिया है, जबकि 43,741 ने अपग्रेड का विकल्प चुना है.
1.68 करोड़ से अधिक कोर्स-कॉलेज कॉम्बिनेशनकॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से 17 जून 2025 को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में रिकॉर्डतोड़ आवेदन हुए हैं. 3.05 लाख से अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 2.39 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी च्वॉइस फिल की थी. वहीं, इन छात्रों ने 1.68 करोड़ से अधिक कोर्स-कॉलेज कॉम्बिनेशन भरा था.बीकॉम (ऑनर्स) सबसे पसंदीदा कोर्सदिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.कॉम (ऑनर्स) छात्रों का सबसे पसंदीदा कोर्स रहा, जिसे लगभग 19.9 लाख छात्रों ने पसंद किया. इसके बाद बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान और इतिहास का नंबर रहा. वहीं, छात्रों ने एडमिशन के लिए जिन कॉलेजों को फर्स्ट च्वॉइस के रूप में चुना, उनमें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस टॉप पर रहे.
80,182 छात्रों ने एक्सेप्ट की थीं सीटेंडीयू ने जो शुरुआती जानकारी दी थी, उसके मुताबिक पहली लिस्ट के आधार पर कुल 80,182 छात्रों ने एडमिशन के लिए सीटें एक्सेप्ट की थीं, जबकि 23 जुलाई रात 8 बजे तक करीब 62,200 ने अपनी जमा कर दी थी और अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन पक्का कर लिया था और इनमें से करीब 15 हजार छात्रों के एडमिशन को कॉलेजों के प्रिंसिपल ने स्वीकार भी कर लिया था.
1 अगस्त तक फीस जमा करने का मौका
अब दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 28 जुलाई को जब डीयू लिस्ट जारी करेगा, तो उस लिस्ट में जिन छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 30 जुलाई की शाम 4.59 बजे तक अपनी सीट एक्सेप्ट करनी होगी. छात्रों को एक अगस्त शाम 4.59 बजे तक फीस जमा कराने का मौका मिलेगा.