एफएलएन यानी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले गुरुओं को अब भोजन की सुविधा नहीं मिलेगी। शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान मिलने वाली खाने की थाली को समाप्त कर दिया गया है। जिले के करीब 1500 शिक्षक इस एफएलएन प्रशिक्षण में शामिल होंगे। सोमवार से खंड स्तरीय स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। निदेशालय ने न केवल भोजन की थाली हटाई है, बल्कि प्रशिक्षण का समय भी बढ़ा दिया है। अब शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। इस दौरान केवल दो कप चाय और हल्का स्नैक्स लेकर ही शिक्षकों को दिन भर प्रशिक्षण लेना पड़ेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने बताया कि इस बार जो बजट आया था उसमें केवल दो कप चाय और हल्का स्नैक्स शामिल था। इसलिए इस बार ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को प्रशिक्षण खाना नहीं दिया जाएगा।