• Sat. Jul 26th, 2025

अब RCB के घर में नहीं होंगे IPL के मैच! बेंगलुरु भगदड़

बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब IPL के मैच नहीं होगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच आयोग ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु भगदड़ मामले में जांच आयोग ने इस स्टेडियम में बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी है. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने अब RCB के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी इजाजत दे दी है. सरकार का ये फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट में आया है, जिसमें RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को घटना के लिए दोषी बताया गया था. RCB के साथ ही KSCA पर भी केस चलाने को मंजूरी मिल गई है.

क्या चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे मैच?

रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित है. इसलिए वहां पर किसी भी बड़े आयोजन पर रोक लगा दी है. ऐसे में अगले साल होने वाले IPL मैचों के यहां होने संभावना कम ही लग रही है. हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे RCB को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वो अपने घर में एक भी मैच नहीं खेल पाएगा.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *