रामपुर। नगर के बाशिंदों को अब रामपुर की सड़कों पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। आज एसपी राजेश द्विवेदी ने नगर के सभी ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर उनके लिए रुट प्लान समझाया ताकि वह खुद अच्छे से अपनी रिक्शा चला सकें और जाम से लोगों को निजात मिल सके। सभी ई रिक्शा चालकों ने एसपी राजेश द्विवेदी को भरोसा दिया है जो रुट हमको दिया है हम उसी रुट पर रिक्शा चलाएंगे ।
यातायात पुलिस के चार दर्जन पुलिस कर्मचारी 8 दरोगा के 1 थ्री स्टार नगर के तिराहे चौराहे पर जाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं बाबजूद जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही ऐसी स्थिति को देखकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मास्टर प्लान जाम को लेकर बना दिया और उसे फालों कराने के लिए सभी ई रिक्शा चालकों को बुलाकर प्लान समझकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा है बहुत जल्द ही रामपुर की सड़कों पर जाम नहीं मिलेगा लोगों को 100 फीसदी जाम से निजात मिलेगी