जिले के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत चौथे चरण की चयन सूची जारी कर दी गई है। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अनुसार, 15 अगस्त तक सभी छात्रों के आवेदन लिए जा चुके थे, अब चयनित छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा।
सेक्टर 31 निठारी स्थित राजकीय आईटीआई नोएडा के प्लेसमेंट व एडमिशन प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने बताया, सूची में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने 15 अगस्त तक में अपना पंजीकरण कराया था। वह सभी उपलब्ध सीटों के अनुसार चयनित हुए हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में संबंधित संस्थान में प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर लें। चयनित छात्र-छात्राओं को 19 से 24 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। वहीं, आईटीआई में प्रवेश पाने वाले छात्रों को 26 अगस्त की रात 12 बजे तक अपने डेटा का सत्यापन एवं अपलोडिंग सुरक्षित करना अनिवार्य होगा। हालांकि निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित है