• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: अब पार्किंग की टेंशन होगी दूर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नंद नगरी में स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक केंद्र से वाहनों की फिटनेस जांच में पारदर्शिता आएगी और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी। उन्होंने पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बहुमंजिला बस अड्डे बनाने की बात कही और पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बृहस्पतिवार को यमुनापार पहुंची। उन्होंने नंद नगरी स्थित बस डिपो में स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की सीएम ने आधारशिला रखी। इसके साथ ही सीएम कांवड़ शिविरों में पहुंची और सुविधाओं का जायजा लिया।

साथ ही उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज के पास बन रहे यू-टर्न के कार्य का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि डिपो में बने इस आधुनिक केंद्र में हर वर्ष लगभग 72 हजार वाहनों की फिटनेस जांच की क्षमता है। यहां शून्य आटोमेटिक तरीके से वाहन परीक्षण होगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित बनेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )