RBI और NPCI ने एक ऐसी योजना बनाई है जिसके चलते अब यूपीआई के माध्यम से एक लाख रुपये नहीं बल्कि पांच लाख रुपये तक का एक दिन में भुगतान हो पाएगा। बताते चले कि इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। यह नियम 10 जनवरी से लागू होगा। इन संस्थानों पर होगा अनिवार्य
आपको बता दें कि 5 लाख रुपये तक की ऑनलाइन पेमेंट का नियम अस्पताल और शिक्षण संस्थानों जैसे अन्य संस्थानों को अनिवार्य भुगतान करने के लिए बदला है। मतलब ये कि अब 10 जनवरी के बाद किसी भी अस्पताल या एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के बिलों का भुगतान करते समय 5 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। पिछले दिनों आरबीआई ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ऑनलाइन भुगतान की लिमिट को 5 लाख रुपये तक करने का लक्ष्य रखा था। इस नियम में बदलाव से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे भुगतान ऐप को लाभ होगा।