• Tue. Jul 1st, 2025

अब 5 लाख रुपये तक कर सकते है ऑनलाइन पेमेंट, केंद्र सरकार ने बनाया ये नया नियम

ByIcndesk

Jan 7, 2024
Report By : Himanshu Garg (Business)

मोदी सरकार के आने के बाद से ही डिजिटल भुगतान करने को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान समय की बात करें तो आज के समय में कोई ही ऐसा वक्ति होगा जो पेमेंट देने के लिए डिजिटल भुगतान का प्रयोग ना करता हो। कई पेमेंट एप और यूपीआई आईडी के माध्यम से पलभर में भुगतान हो जाता है। लेकिन साल 2024 के शुरु होते ही केंद्र सरकार ऑनलाइन भुगतान करने वालों को बड़ा तोहफा देने के मूड में नजर आ रही है।

वैसे तो अभी तक एक दिन में भुगतान करने की लिमिट सरकार ने एक लाख रुपये तय कर रखी है। जिसके चलते कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मिलकर इसका समाधान निकाला है। बता दें RBI और NPCI ने मिलकर ऑनलाइन भुगतान की एक लाख रुपये की लिमिट को बढाने का फैसला किया है।

पांच लाख का एक दिन में भुगतान
RBI और NPCI ने एक ऐसी योजना बनाई है जिसके चलते अब यूपीआई के माध्यम से एक लाख रुपये नहीं बल्कि पांच लाख रुपये तक का एक दिन में भुगतान हो पाएगा। बताते चले कि इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। यह नियम 10 जनवरी से लागू होगा।

इन संस्थानों पर होगा अनिवार्य
आपको बता दें कि 5 लाख रुपये तक की ऑनलाइन पेमेंट का नियम अस्पताल और शिक्षण संस्थानों जैसे अन्य संस्थानों को अनिवार्य भुगतान करने के लिए बदला है। मतलब ये कि अब 10 जनवरी के बाद किसी भी अस्पताल या एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के बिलों का भुगतान करते समय 5 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।

पिछले दिनों आरबीआई ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ऑनलाइन भुगतान की लिमिट को 5 लाख रुपये तक करने का लक्ष्य रखा था। इस नियम में बदलाव से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे भुगतान ऐप को लाभ होगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *