• Tue. Jul 29th, 2025

(NPCI) 1 अगस्त से UPI में कुछ बदलाव करने जा रहा है।

हम सभी BHIM, Google Pay और PhonePe जैसे UPI ऐप्स से डिजिटल पेमेंट करते हैं। अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त से UPI में कुछ बदलाव करने जा रहा है। 1 अगस्त से UPI से जुड़े कुछ नए बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इनमें बैलेंस चेक, ऑटो-पे, फेल ट्रांजैक्शन और नए अकाउंट की वेरिफिकेशन प्रक्रिया शामिल है। अगर आपने ओटीटी सब्सक्रिप्शन, रेंट या SIP जैसे पेमेंट्स के लिए ऑटो-पे सेट किया है, तो अब ये पेमेंट अब सटीक समय पर ही होंगे।

1 अगस्त से ऑटो पे रिक्वेस्ट सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर में 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात में 9.30 बजे बाद होंगे। इसका मकसद पीक समय के दौरान इन रिक्वेस्ट से सर्वर पर पड़ने वाले लोड को कम करना है। यूपीआई के जरिए जब भी यूजर अपना बैलेंस चेक करते हैं तो इससे सर्वर पर काफी लोड पड़ता है। यह लोड उस वक्त और भी बढ़ जाता है जब यूजर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फेस आईडी या फिंगरप्रिंट का यूज करते हैं।इस लोड को कम करने के लिए एनपीसीआई बैलेंस चेक करने की लिमिट लगा रहा है। नए नियम के मुताबिक, यूजर एक दिन में 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *