मानसून में बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकने और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने ‘मानसून सेफ्टी’ अभियान चलाया। पांच दिन चले इस कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नोएडा के 20 से अधिक गांवों और चार स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। बिलासपुर, खेड़ी हफीजपुर, लाडपुरा, सिरसा, कासना, मधैया, तुगलपुर, जलपुरा, सूरजपुर, कुलेसरा समेत अन्य गांवों में खुले तारों, बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास लापरवाही से होने वाले खतरों को दर्शाया गया। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर खेड़ी हफीजपुर, वैदिक विद्यालय हथेवा और विनोबा इंटर कॉलेज वैदपुरा में भी नाटक किए गए। अभियान से 1000 से अधिक छात्र और सैकड़ों ग्रामीण जुड़े।