• Mon. Jul 21st, 2025

NZ vs PAK: 16 छक्के और 5 चौके… फिन एलेन ने पाकिस्तान गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए

ByIcndesk

Jan 17, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Sport News)

पाकिस्तान की किक्रेट टीम के इन दिनों दिन खराब चल रहे है। लाख कोशिश करने के बाद भी टीम कोई भी सीरीज नहीं जीत पा रही। दरअसल, पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मैच डुनेडिन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने तूफानी शतक ठोक दिया। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी 137 रनों की पारी खेली। उनकी पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को पसीना-पसीना कर दिया। उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 224 रन बना डाले।

62 गेंदों पर खेली 137 रनों की पारी
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 62 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा शतक है। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 5 चौके और 16 छक्के मारे। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की। लेकिन लेकिन फिर गियर बदल दिया और 26 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरा किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड की करी बराबरी
बताते चले कि फिन एलेन ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे पहले अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के मारे थे। जिसके बाद अब एलेन ने उनकी बराबरी कर ली है।

कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
बता दें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 224 रन बनाए। एलेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम सिफर्ट के बल्ले से 31 रनों की पारी निकली। ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन बना लेकिन 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। पाकिस्तान 5 मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी है। सीरीज में बने रहने के लिए उसे किसी भी कीमत पर जीत चाहिए।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *