• Tue. Jul 1st, 2025

NZ vs PAK: कप्तान बनते ही शाहीन अफरीदी ने दिखाया अपना रंग, बाबर के साथ कर दिया बुरा

ByIcndesk

Jan 12, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Sports News)

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है… कुछ ऐसा ही देखने तो मिला पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में। दरअसल, पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी, जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे। आकलैंड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, टीम प्रबंधन ने नेट पर नयी गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर और फखर जमां ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला। बता दें दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है।

बाबर और रिजवान की जोड़ी रही कामयाब
आपको बता दें कि टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान की जोड़ी कामयाब रही है लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज में कुछ नया आजमाना चाहते हैं।

वहीं बात अगर दुबई में 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान की करें तो यहां दोनों ने 150 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने किसी भी विश्व कप में पहली बार भारत को हराया था। बाबर अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं है और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिये तैयार हैं। शाहीन अफरीदी और हफीज ने इस बारे में उनसे बात की है।

पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला कफी समय से शांत है। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी सिर्फ नेपाल के खिलाफ ही बड़ी पारी खेल पाए थे। वर्ल्ड कप में बाबर का बल्ला शांत रहा और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद कप्तानी छोड़नी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी बाबर कमाल नहीं कर पाए।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *