आपको बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर उस समय वायरल हुए है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केस का मामला दर्ज किया गया था। उनके अलावा आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित सहित 9 लोगों खिलाफ़ पॉक्सो और अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज़ हुआ था। उसी FIR में पीड़िता ने 2 अश्लील वीडियोज़ का जिक्र भी किया। अब दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वीडियोज़ उसी केस से जुड़े हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद ने कांग्रेस को घेरा
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही BJP के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर मेवाराम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पूनावाला ने अपने वीडियो में कहा है कि मेवाराम युवा लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते थे। राहुल गांधी को उनके कार्यों के बारे में पता था। लेकिन फिर भी उन्होंने मेवाराम को टिकट दिया और मेवाराम के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी।