• Fri. Feb 21st, 2025

ओलंपिक 2036: क्या भारत मेजबानी के लिए तैयार है? गृह मंत्री अमित शाह का अहम बयान

Byadmin

Feb 15, 2025
Report By : ICN Network

National Games 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भारत का खेलों की दुनिया में उज्ज्वल भविष्य है, और देश ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर अमित शाह का बड़ा बयान, भारत तैयार!

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि खेलों की दुनिया में भारत का भविष्य उज्ज्वल है और देश ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही, उन्होंने भारत की ओर से ओलंपिक मेजबानी के लिए की जा रही आधिकारिक बोली का भी जिक्र किया और बताया कि यह अभी अपने शुरुआती चरण में है।

नेशनल गेम्स 2025 और ओलंपिक 2036 पर अमित शाह के विचार
इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा, क्योंकि 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय करेगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

देवभूमि से खेलभूमि तक’ – सीएम धामी की तारीफ

अमित शाह ने उत्तराखंड में शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल एथलीटों को शानदार मंच मिला, बल्कि उत्तराखंड खेलों की सफल मेजबानी कर ‘देवभूमि’ से ‘खेलभूमि’ बनने की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड, जो पहले 21वें स्थान पर था, अब समग्र स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर पहुंच चुका है।

भारत और ओलंपिक 2036 की मेजबानी

अमित शाह के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए गंभीरता से तैयारी कर रहा है। हालांकि, अभी यह प्रक्रिया अपने प्रारंभिक चरण में है, लेकिन सरकार और खेल संगठनों का पूरा जोर इस दिशा में आगे बढ़ने पर है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *