• Wed. Jan 28th, 2026

Ram Mandir प्राण प्रत‍िष्ठा में शामिल होने पर Harbhajan Singh की दो टूक कहा- ‘मैं अयोध्या जाऊंगा…’

ByIcndesk

Jan 21, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

अयोध्या में कुछ ही घंटों बाद राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। प्राण प्रत‍िष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी, सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स को आमंत्रण मिला है। लेकिन प्राण प्रत‍िष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने दो टूक कहा है कि कोई जाए या ना जाए, वो तो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे।

राजनीत‍िक दलों पर साधा निशाना
राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये है कि हरभजन सिंह का ये बयान कई राजनीत‍िक दलों द्वारा राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है। हरभजन ने साफ कर दिया वो जो कुछ हैं, भगवान के आशीर्वाद के कारण ही हैं। हरभजन ने कहा कि, ‘यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है, इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए, कोई भी जाए या न जाए, क्योंकि मेरी भगवान में आस्था है, मैं जरूर जाऊंगा…कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं, मैं जाऊंगा…’.

दूसरी पार्ट‍ियों पर कसा तंज
हरभजन सिंह ने दूसरी पार्ट‍ियों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को जाना है तो जाए, अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो चाहें करें। मैं भगवान में विश्वास करता हूं, कोई मेरी जिंदगी में जो चीजें हो रही हैं, वो भगवान की कृपा है, मैं तो आशीर्वाद लेने जरूर जाऊंगा।

By Icndesk