• Fri. Aug 29th, 2025

ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय खेल दिवस पर एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य परिसर में हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य परिसर में हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. परवेज अली ने बताया कि एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य परिसर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हॉकी खेल को बढ़ावा देने हेतु हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में जिला हॉकी संघ एवं जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर तथा एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं अति विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ विश्वविद्यालय के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. जावेद अली उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
दिल्ली एवं एनसीआर के प्रसिद्ध विद्यालयों प्लेटिनम स्कूल (दिलशाद गार्डन, दिल्ली), सफायर इंटरनेशनल स्कूल (नोएडा), एस्टर पब्लिक स्कूल (ग्रेटर नोएडा) आदि के बालक एवं बालिका वर्ग की कुल 11 टीमों के मध्य प्रतियोगिता हुई।

बालक संवर्ग में सफायर इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जे.के.जी. गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही। वहीं बालिका संवर्ग में ठाकुर इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद की छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं और प्लेटिनम वैली स्कूल, दिलशाद गार्डन की टीम उप विजेता बनी।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मनजीत सिंह, ओलंपियन रोमियो जेम्स, सामाजिक कार्यकत्री अनीता प्रजापति सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला खेल कार्यालय से देवेंद्र कौशिक एवं ज्योति नागर भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उपप्राचार्य जयवीर सिंह डागर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुआ। तत्पश्चात समूह राष्ट्रगान हुआ।

इसी क्रम में मलकपुर स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा नेटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें मलकपुर स्टेडियम टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विशाल इंटरनेशनल स्कूल टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपूर्व यादव एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट शीलांकुर के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *