Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदिक आता जा रहा है। वैसे-वैसे इसको लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। बात अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की करें तो वो इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है। लेकिन इस न्याय यात्रा में भी राहुल गांधी ने राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये राजनीतिक कार्यक्रम है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS का कार्यक्रम है। इसमें जाना कठिन है। बता दें नागालैंड के कोहिमा में राहुल गांधी ने ये बात कही।
22 जनवरी को नरेंद्र मोदी फंक्शन है !
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह नरेंद्र मोदी फंक्शन बना दिया है। RSS और BJP ने 22 जनवरी को चुनावी फ्लेवर दिया है इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष वहां नहीं जा रहे हैं। हम सब धर्मों के साथ हैं, जो भी वहां जाना चाहता है जा सकता है। राहुल ने आगे ये भी कहा कि हिंदू संस्कृति के बड़े पुरोधाचार्य लोगों ने भी वहां जाने से मना कर दिया है, ऐसे में हमारे लिए वहां जाना बड़ा मुश्किल है। मैं लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं। मैं धर्म का फायदा नहीं उठाता हूं। मैं हिंदू धर्म का पालन करता हूं लेकिन उसे शर्ट पर नहीं पहनता हूं। मैं जीवन में ही हिन्दू धर्म को अपनाता हूं जो सही है। मैं दिखाता नहीं, जो धर्म का सम्मान नहीं करते मानते नहीं वो दिखाते हैं।