• Mon. Jan 20th, 2025

Rinku Singh Priya Saroj की शादी पर पिता बोले, “IAS से करना चाहता था बेटी की शादी।”

Report By : ICN Network
पूर्व सपा सांसद तूफानी सरोज ने बेटी प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बेटी सांसद है और अपने फैसले खुद ले सकती है। वह अपनी जिंदगी में सही फैसले लेती है तो उसमें मेरी भी स्वीकृति होगी। हालांकि उन्होंने रिंग सेरेमनी और इंटरनेट मीडिया पर वायरल तस्वीरों को झूठा बताया

पूर्व सपा सांसद और केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने रविवार को अपनी बेटी प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सांसद है और अपनी जिंदगी के फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। एक पिता के रूप में वह बेटी की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बेटी अपने जीवन में सही निर्णय लेती है तो वह उसमें अपनी सहमति देंगे

हालांकि, उन्होंने रिंकू और प्रिया की रिंग सेरेमनी और सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों को असत्य बताया।

रोका की खबरें बनीं सुर्खियां

हाल ही में प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रोका की खबरें चर्चा में थीं। तूफानी सरोज ने पिंडरा में आयोजित किसान सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनकी इच्छा थी कि प्रिया की शादी एक आइएएस अधिकारी से हो, लेकिन बेटी ने क्रिकेटर रिंकू को पसंद किया

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि प्रिया और रिंकू के विवाह की बात पिछले एक साल से चल रही है। यह रिश्ता दोनों परिवारों को पसंद है, और सभी रजामंद हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोका और शादी की तारीख तय होगी।

18 की उम्र में राजनीति में कदम

प्रिया सरोज ने 18 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता लेकर राजनीति में कदम रखा। वह पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं। अपने पिता तूफानी सरोज के साथ वह क्षेत्र की राजनीतिक सक्रियता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं

पिता की राजनीतिक विरासत

तूफानी सरोज मछलीशहर और सैदपुर से सांसद रह चुके हैं। उनके बाद प्रिया ने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और सांसद बनीं। अब वह जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *