• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस्कॉन मंदिर ने रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली

भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस्कॉन मंदिर ने रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली। श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी उत्सव का निमंत्रण दिया गया। शोभायात्रा सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे से शुरू हुई। यह मेट्रो स्टेशन, सब मॉल, डीएम चौक, स्पाइस मॉल और अडोबी चौक से होते सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में समाप्त हुई।

इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा भी की। हरिनाम संकीर्तन चलता रहा और हल्की बारिश के बीच भक्त झूमते गाते रहे। यात्रा में भगवान कृष्ण के कई रूपों को विभिन्न झांकियों के माध्यम से दिखाया गया। यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी दर्शकों और श्रद्धालुओं को हलवा का प्रसाद वितरित किया गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )