सेक्टर-16 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दस महीने बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फेज वन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सेक्टर-16 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रानी देवी घरेलू सहायिका हैं। 14 मार्च को होली के दिन उनके घर के आगे बच्चे झगड़ा कर रहे थे। वह और उनकी पड़ोसन बीच बचाव कराने आईं तो रंजिशन रोशन, आलोक, राजीव, बबीता, खुशी, मुस्कान, सरमन मौके पर आकर अभद्रता करने लगे।
विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा। शोर सुनकर रानी के बेटे अभिषेक व विवेक मौके पर पहुंचे। आरोपितों ने तीनों को बुरी तरह से पीटा। पीडि़ता का आरोप है कि उस वक्त पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है