• Tue. Jul 22nd, 2025

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में जल्द आएगा वन एप-वन कार्ड

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने एप से एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षण समाप्त होते ही इसके शुरू होने के तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग एप और कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही एक ही एप के जरिये यात्री दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट निकाल कर सफर कर सकेंगे। इसके बाद दोनों मेट्रो में एक कार्ड से सफर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है।नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने एप से एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षण समाप्त होते ही इसके शुरू होने के तारीखों की घोषणा की जा सकती है। वहीं एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर के लिए मंत्रालय स्तर से निर्देश जारी होंगे।फिलहाल यात्रियों को नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के लिए अलग-अलग एप से क्यूआर टिकट की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल क्यूआर टिकट से यात्रा करने वालों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसी तरह दोनों मेट्रो के कार्ड भी अलग-अलग हैं। दोनों मेट्रो में एक कार्ड के इस्तेमाल की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है। एनएमआरसी सूत्रों के अनुसार मंत्रालय में हाल ही इस मसले पर कई बैठकें हुई हैं। इन बैठकों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) में बैंक आधारित लूप चालू करने की तैयारियों पर नोएडा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जानकारी ली गई थी। नोएडा मेट्रो की तरफ से बताया गया कि यहां बैंक आधारित कार्ड स्वीकार करने सुविधा है। बस दूसरे लूप को चालू करने की जरूरत है।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तैयारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू करने की है। बैठकों में नोएडा, दिल्ली मेट्रो के साथ नमो भारत रेल के लिए एक कार्ड शुरू करने पर भी चर्चा हुई थी। अब मंत्रालय से इसके लिए मेट्रो कॉरपोरेशन को निर्देश जारी होने हैं।

एप पर अलग दिखेंगे नोएडा व दिल्ली मेट्रो के रूट
एनएमआरसी ने एप पर दोनों मेट्रो के टिकट की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि इसमें दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे। एप में नोएडा मेट्रो का टिकट सामान्य रूप से जारी होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-52 से सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चुनना होगा। इसके बाद वहां का क्यूआर कोड टिकट जारी होगा। खास बात यह भी होगी कि टिकट का उपयोग न होने तक वह एक्टिव दिखाएगा। स्कैन करने के बाद उपयोग में प्रदर्शित होने लगेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *