Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रमोद पाठक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है.
अरोपी के पास बरादम हुए दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में सेंध लगाने वाले गैंग का सदस्य एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गये हैं. इससे पहले यूपी के झांसी से पकड़े गए पेपर लीक सिंडेकेट के दो सदस्यों को प्रश्न पत्र प्रमोद पाठक ने ही उपलब्ध कराया था।बता दें कि आरोपी प्रमोद एयरफोर्स में पहले एयरमैन के पद पर था, जहां से उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इससे पहले पुलिस ने अजय कुमार और सोनू यादव दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों से जब पेपर लीक मामले में पूछताछ की तो उन्होंने इस सेंधमारी में शामिल होने की बात कबूल कर ली थी. इसके अलावा यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पेपर लीक सिंडिकेट से जुड़े कपिल तोमर के साथी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था।