बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह (1)Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार (25 सितंबर) को नंदनी नगर में धूमधाम से शुरू हुए तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने किया। इस जोशीले आयोजन के बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए, बीजेपी के दिग्गज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सपूत करण भूषण ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पर दिल को छू लेने वाला बयान दिया। सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान को बीजेपी में शामिल होने का खुला निमंत्रण देते हुए करण ने कहा कि उनका स्वागत सादर किया जाएगा।
बीजेपी का दरवाजा खुला: आजम खान का इंतजार कर रहे हैं हम
मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद करण भूषण ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आजम खान की आजादी हुई है, अगर वे बीजेपी के परचम तले आना चाहें, तो हम उनका हार्दिक स्वागत करेंगे। यह हमारे परिवार और पार्टी का दिल से दिया न्योता है।” यह बयान न केवल राजनीतिक हलचल पैदा करने वाला है, बल्कि सियासत के मैदान में नई संभावनाओं का द्वार खोलता नजर आता है।
कुश्ती से राजनीति तक: करण का तीखा कटाक्ष, राहुल-अखिलेश पर ‘दूसरा खेल’
कुश्ती के इस खेल महोत्सव पर अपनी बात रखते हुए करण भूषण ने खुद को एक जुनूनी खिलाड़ी बताते हुए कहा, “मैं खुद कुश्ती का शौकीन हूं और लगातार खेलता रहता हूं। मेरे पिताजी ने हमेशा खेल को पंख दिए हैं, और पीएम मोदी जी भी फिट इंडिया के माध्यम से इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।” लेकिन बात जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आई, तो करण का लहजा तीखा हो गया। उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “ये लोग दूसरा खेल खेल रहे हैं – राजनीतिक चालबाजी का। संसद में रोज उन्हें देखता हूं, अंदर-बाहर ड्रामा रचते हैं। न पीएम पर दाग लग सका, न बीजेपी पर। चुनावी बाजार गर्म करने के बहाने ढूंढते रहते हैं ये लोग।”
ग्रामीण सितारों की चमक: मोदी के विजन से विश्व मंच पर राज करेंगे हमारे खिलाड़ी
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए करण भूषण ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की तारीफ की और प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को सलाम किया। उन्होंने कहा, “पीएम जी का विजन ग्रामीण सितारों को वैश्विक पटल पर चमकाने का है। सभी फिट रहें, टीम वर्क मजबूत बने, तो जो प्रतिभाएं यहां से निकलेंगी, वे दुनिया भर में भारत का परचम लहराएंगी। यह न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प भी।”
निष्कर्ष: खेल से सियासत तक, एक नया अध्याय
यह खेल महोत्सव न केवल ग्रामीण युवाओं को प्रेरित करेगा, बल्कि करण भूषण का आजम खान को दिया न्योता सियासत के क्षितिज पर नई बहस छेड़ सकता है। क्या पूर्व सपा दिग्गज बीजेपी के आगोश में आएंगे? या यह बयान महज एक राजनीतिक चाल है? समय ही सही जवाब देगा, लेकिन फिलहाल हवा में उत्साह और संभावनाओं की बहार है।
बेहदगी की हदें पार: राजा भैया के बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप, भानवी सिंह का तीखा प्रहार – ‘पूत कपूत’
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। अप्रत्यक्ष रूप से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेटे ने अपनी मां पर बेहदगी की सारी सीमाएं लांघते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। इस परिवारिक कलह के बीच भानवी सिंह ने जवाब में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “पूत कपूत कहलाए, तो क्या बिगड़ेगा।” यह बयान न केवल पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े करता है, बल्कि सियासी गलियारों में भी फिजा बदलने का संकेत देता है। मामला और गहराने की पूरी संभावना है।