• Sat. Feb 22nd, 2025

Gautam Budh Nagar: छह घंटे…तीन एनकाउंटर…तीन घायल…एक गिरफ्तार, पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है

Report By : ICN Network

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन जारी है. इस ऑपरेशन के तहत बीते रात 6 घंटे के अंदर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं और एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

पहला एनकाउंटर नोएडा सेंट्रलजोन में स्थित थाना सूरजापुर क्षेत्र में हुआ, पुलिस टीम 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नही रूका ओर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वहीं गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुयी। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुयी है। विनय थाना सुरजपुर से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था उसके खिलाफ भिन्न भिन्न थाना में 12 अभियोग पंजिकृत है।

शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी नोएडा सेंट्रल

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना नोएडा सेंट्रल ज़ोन के थाना सेक्टर 63 में हुई, पुलिस टीम बहलोलपुर अंडरपास पर चैकिंग कर रही थी। तभी इनपुट मिला की धारा 75/108 बीएनएस और धारा 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामपाल थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम इलाके की घेराबन्दी की पुलिस को देखकर आरोपी ने फायर कर ग्रीन बेल्ट में अंदर की तरफ भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी रामपाल पैर गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी नोएडा सेंट्रल

पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरा एनकाउंटर नोएडा ज़ोन के थाना 49 के इलाके सेक्टर 50 में नोएडा जाने वाली रोड़ पर सीवेज प्लाट के पास हुआ. जब मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्धलोगो को आते देख उन्हे पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल पुलिस टीम फायर भागने लगे। पुलिस जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान सहजाद के रूप में हुयी तथा दूसरे बदमाश वाजिद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया घायल सहजाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के पास से एक तमंचा कारतूस पल्सर बाइक, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद। पूछताछ पर बताया कि हमने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से फोन चोरी किया था तथा बरामद मोटर साईकिल तीन चार दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *