Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad(UP)
यूपी के गाजियाबाद को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पिछले दो चुनावो से यहां लगातार पांचों विधानसभा सीटें जहां भाजपा की झोली में हैं वहीं तीन बार से लगातार भाजपा का ही सांसद है। पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुके है। इसमें सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में लगे हैं। लेकिन राजस्थान, एमपी और छत्तीगढ़ में मिली जबरदस्त जीत से भाजपा ज्यादा उत्साहित है।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह दावा करते है कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट इस बार भाजपा के खाते में जाएंगी।
पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रभाव से भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी। उनका कहना है कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति को देश की जनता का समर्थन मिल रहा है। उनका कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आने वाला है। मतदाता का पीएम मोदी में ही विश्वास है।