• Thu. Aug 7th, 2025

नोएडा: साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन

आईएमएस नोएडा में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन

नोएडा। आईएमएस नोएडा में छात्रों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता पालो अल्टो नेटवर्क्स के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सैयद हसन महमूद ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं आज के कार्यक्रम में छात्रों को डिजिटल दुनिया में बढ़ते खतरों के प्रति जागरूक कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर खतरों की आशंका भी बढ़ी है, ऐसे में छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग और सशक्त बनाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को ज्ञानवर्धन से ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार सकते हैं।

सैयद हसन महमूद ने छात्रों को संबोधित करते हुए डेटा प्राइवेसी, रैनजमवेयर हमलों तथा आईटी पेशेवरों की नैतिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण और समसामयिक विषयों पर गंभीर प्रश्न उठाए। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए साइबर हाइजीन को सुदृढ़ करने के विविध उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इन उपायों में नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट करना, जटिल और विशिष्ट पासवर्ड का प्रयोग करना, साथ ही संदिग्ध ईमेल व लिंक की पहचान करने की व्यवहारिक तकनीकों को छात्रों को समझाया।

वही आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों के साथ फिशिंग अटैक, मालवेयर खतरों, पासवर्ड प्रबंधन, पहचान की चोरी, फ़ायरवॉल, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, सोशल इंजीनियरिंग और सुरक्षित ब्राउज़िंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम के दौरान संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ.) नीलम सक्सेना, उप विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अनीता पाटिदार से साथ शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *