• Fri. Aug 1st, 2025

नोएडा: महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस और BHOR LIVING HUMANLY FOUNDATION द्वारा सेक्टर-108 नोएडा में महिला पुलिसकर्मियों के लिए “BREAST AND CERVIX CANCER” विषय पर कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने BHOR LIVING HUMANLY FOUNDATION के सहयोग से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा में स्थित ऑडिटोरियम में महिला पुलिसकर्मियों के लिए स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Breast and Cervical Cancer) पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

जागरूकता सत्र की मुख्य वक्ता प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. मीनू वालिया, वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट, ने उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, निदान, उपचार और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कैंसर की प्रारंभिक पहचान और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर बल देते हुए महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस सत्र में एडीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती मनीषा सिंह व एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रशांली गंगवार भी मौजूद रही व करीब 200 महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया, जिन्हें कैंसर से बचाव के लिए व्यावहारिक सुझाव, जैसे स्व-जांच तकनीक, स्क्रीनिंग के लाभ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी गई।

सत्र में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने प्रश्नोत्तर भी किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर डा0 मनू वालिया द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया। व जागरूकता सत्र में कैंसर से जुड़े मिथकों को भी वैज्ञानिक तर्क के माध्यम से समझाकर तोड़ने का प्रयास किया गया।

यह आयोजन महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस तरह के सत्र न केवल जानकारी बढ़ाते हैं, बल्कि स्वस्थ और सशक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *