252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में जहां सिद्धांत कपूर का नाम सामने आने के बाद उन्हें एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने पूछताछ के लिए बुलाया था, वहीं अब सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को भी समन जारी किया गया था। ओरी मंगलवार को ANC ऑफिस पहुंचे, लेकिन उनके आगमन का माहौल अचानक विवादों से भर गया।
सिद्धांत कपूर से एक दिन पहले कई घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है और अब उसी सिलसिले में ओरी से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें ओरी ANC दफ्तर में प्रवेश करते दिखाई देते हैं, लेकिन बाहर मौजूद भीड़ के बीच उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ता है। मीडिया के कैमरों और लोगों की लगातार कोशिशों के बीच वे किसी तरह बिना बात किए अंदर चले जाते हैं। वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि पैपराज़ी की भीड़ और धक्का-मुक्की ने उन्हें असहज कर दिया था।
ड्रग्स केस से जुड़े दाऊद इब्राहिम के करीबी तस्कर सलीम डोला और ताहिर डोला के दो सहयोगियों—सलीम शेख और मोहम्मद सुहैल—को हाल ही में अबु धाबी से भारत लाया गया था। पूछताछ में इन दोनों ने दावा किया कि ओरी दुबई और अबु धाबी में होने वाली ड्रग और रेव पार्टियों में शामिल होते हैं। इसी बयान ने ओरी को इस मामले में घसीट दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस में केवल ओरी या सिद्धांत कपूर ही नहीं, बल्कि कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ राजनीतिक चेहरों के नाम भी सामने आए हैं। जांच एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में लगी हुई हैं।