• Sat. Nov 22nd, 2025

एंटी-नारकोटिक्स सेल ने Orry को भेजा समन, दाऊद इब्राहिम कनेक्शन को लेकर जांच तेज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में रहने वाले और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बेहद करीब माने जाने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग ट्रैफिकिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया है। उनका नाम पुलिस को एक गिरफ्तार ड्रग ट्रैफिकर से पूछताछ के दौरान मिला, जिसने दावा किया कि ओरी अक्सर ड्रग्स से जुड़ी पार्टियों में शामिल होता है।

यह मामला 2024 का है, जब मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली में मेफेड्रोन तैयार करने वाली एक बड़ी अवैध यूनिट का भंडाफोड़ किया था। उस समय पुलिस ने 126 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किए थे, जिनकी कीमत करीब 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी। बाद में नवंबर 2025 में दुबई से मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख, जिसे लविश के नाम से जाना जाता है, की गिरफ्तारी के बाद जांच और तेज हो गई। शेख पर आरोप है कि वह भगोड़े ड्रग माफिया सलीम डोला—जो दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा बताया जाता है—का बेहद करीबी रहा है और उसके बेटे ताहिर के साथ भी उसके संबंध थे।

इस पूरे नेटवर्क में लग्जरी कारों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई और हवाला रूट से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। पूछताछ के दौरान शेख ने दावा किया कि वह भारत और विदेश में कई हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियां आयोजित करता था, जिनमें फिल्म और फैशन दुनिया की जानी-मानी हस्तियां शामिल होती थीं। उसने जिन नामों का ज़िक्र किया उनमें ओरी, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, निर्देशक अब्बास–मस्तान और नेता जीशान सिद्दीकी शामिल हैं। इतना ही नहीं, शेख का दावा है कि इनमें से कुछ पार्टियों में दाऊद इब्राहिम का भतीजा अलीशाह पारकर भी मौजूद रहा।

इसी दावों की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस ने ओरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक उनके खिलाफ कोई औपचारिक आरोप दर्ज नहीं किया गया है। शुरुआती समन के समय वह मुंबई में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने 25 नवंबर के बाद पेशी की नई तारीख मांगी है।

ओरी मुंबई के जाने-माने सोशलाइट और इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। वह अक्सर न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अन्य स्टार किड्स के साथ हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में देखे जाते हैं। वह बिजनेसमैन सूरज के. अवत्रामणि के बेटे हैं, जिनका रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और बेवरेज सेक्टर में बड़ा कारोबार है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *