यूपी के फतेहपुर में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष से कुछ लोगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोला दिया। दबंगों ने लाठी डंडे से बेरहमी से मार मार कर 5 लोगों को घायल कर दिया।इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
दो पक्षो में जमकर चटकीं लाठियां महिलाओं सहित 5 घायल
जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर मदुरई कछरा गांव में रज्जन निषाद का पड़ोसी मनोज और धर्मराज निषाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर रज्जन निषाद अपने परिवार के साथ मिलकर मनोज और धर्मराज के घर पर चढ़ाई कर लाठी डंडे से हमला बोला दिया।घर पर जो भी मिला उसको लाठी डंडे से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर घायल कर दिया। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
मारपीट के वायरल वीडियो में देख पुलिस कर रही जांच
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी तरह से दबंग लोग लाठी से महिला और पुरुषों की पिटाई कर रहे है।दबंगों के मारपीट से महिला पुरुष सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
दोनों पक्षो की मारपीट में एक पक्ष के लोग गंभीर घायल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी बात को लेकर रज्जन निषाद अपने परिवार के साथ मिलकर मनोज और धर्मराज निषाद के घर पर चढ़ाई कर मारपीट किया था। मारपीट में एक पक्ष से 5 लोग घायल हुए जिनकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित धसर्मराज व मनोज के तहरीर पर रज्जन सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।