High Court of Pairing Of Schools in UP सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार की ओर से काेर्ट को अवगत कराया गया है कि एक किलोमीटर से कम दूरी वाले तथा जिन स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे हैं उनकी पेयरिंग नहीं की जाएगी। मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने सरकार को इस सम्बंध में पारित आदेश को रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में गुरूवार को स्कूलों की पेयरिंग के मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सीतापुर में स्कूलों की पेयरिंग पर अगली सुनवाई तक यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण पर अगली सुनवाई एक सितंबर काे हाेगी।
राज्य सरकार की ओर से सुनवाई के दाैरान न्यायालय को अवगत कराया गया है कि एक किलोमीटर से कम दूरी वाले तथा जिन स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे हैं, उनकी पेयरिंग नहीं की जाएगी।
इस पर मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने सरकार को इस सम्बंध में पारित आदेश को रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई एक सितंबर को होगी।