Report By : ICN Network
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन 9 मार्च को हो गया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था, जहां भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। साथ ही, फाइनल मुकाबला लाहौर के बजाय दुबई में खेला गया, क्योंकि पहले ही तय हो चुका था कि अगर भारत फाइनल में पहुंचेगा तो मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान एक और बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि देश में महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, बांग्लादेश, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी।
PCB के मुताबिक, टूर्नामेंट के मैच कराची, मुल्तान और फैसलाबाद में खेले जा सकते हैं, क्योंकि उसी समय PSL 2025 का 10वां सीजन भी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के जरिए भारत में आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए दो और टीमें चुनी जाएंगी। इस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिनमें से 6 पहले ही तय हो चुकी हैं: भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड, श्रीलंका
बाकी की दो टीमें इस क्वालीफायर टूर्नामेंट से चुनी जाएंगी, जिसमें ICC महिला चैंपियनशिप 2022-2025 में अंतिम चार स्थानों पर रहने वाली टीमें और स्कॉटलैंड व थाईलैंड मुकाबला करेंगी।
पाकिस्तान के इस मेगा इवेंट की मेजबानी से महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।