Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)
पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आकर रह रही सीमा हैदर को लेकर आए दिन नई-नई खबरें सुनने को मिलती है। इसी बीच खबर आई है कि सीमा के पाकिस्तानी पती गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपने बच्चों को वापस भेजने की अपील करते हुए कहा है कि सीमा मेरे चार बच्चों को लेकर भारत चली गई और आराम से रह रही है। दोनों देशों को ही नहीं पूरी दुनिया को पता है कि वह कैसे भारत गई है, सब कानूनों को उसने ताक पर रखते हुए बॉर्डर पार किया है। इसके बावजूद कोई सुनने को राजी नहीं है।
गुलाम ने PM मोदी से की अपील
गुलाम ने आगे कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो वह किसी दिन खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, उनके सामने यही रास्ता बचेगा कि खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि इस पर ध्यान दें, वह अपनी पुलिस को आदेश दें कि गैर कानूनी तरीके लाए बच्चों को वापस भेजें। वह सरकार के लोगों को, जजों को अर्जियां लिखकर थक गए हैं। उनकी उम्मीद सबसे टूट गई है। अब उनको ऊपरवाले का ही सहारा है इसलिए वो इन दिनों लाहौर आए हैं। जहां उन्होंने दाता दरबार में माथा टेका और दुआ की कि उनके बच्चे उनको मिल जाए।
गुलाम हैदर ने ये भी कहा कि उनकी मां यानी बच्चों की दादी भी चारों बच्चों को याद करती रहती हैं। लगातार वह ये पूछती रहती हैं कि बच्चे भारत से कब वापस आएंगे लेकिन वह कुछ नहीं बता पाते हैं क्योंकि नहीं जानते कि कब बच्चे आएंगे। गुलाम ने सीमा पर बरसते हुए कहा कि वह कहीं भी रहे, उसे कोई मतलब नहीं है। सीमा को भारत सरकार जेल भेज दे या वो सचिन के साथ रहे, उसे फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ अपने बच्चों को वापस चाहता है। गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन और वकील एपी सिंह पर भी गुस्सा निकाला है। हैदर ने कहा कि एपी सिंह भी सीमा को बहका रहा है और बच्चों को बाप से अलग करने का काम कर रहा है।