आगे गुलाम हैदर ने ये भी कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से सीमा को अपनी बीवी माना, उसको पूरी इज्जत दी। मैंने जीतोड़ मेहनत करके बच्चों और उसके लिए काम किया और हर खुशी देने की कोशिश की। ये उसको रास नहीं आई, मैंने उस पर भरोसा किया लेकिन वो भरोसे के काबिल ही नहीं थी। मैं आज भी अपनी बात साफ-साफ रख रहा हूं और रखता रहूंगा। ये एक बाप की उम्मीद है कि पाकिस्तान नहीं तो इंडिया, दुबई या कहीं और से मदद होगी और मुझे मेरे बच्चे मुझे फिर से मिल जाएंगे। अच्छी मां नहीं बन सकती सीमा
अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गुलाम ने कहा कि सीमा बच्चों को पढ़ाने लिखाने की बात कर रही है लेकिन ये तो साफ है कि वह ऐसा नहीं करेगी। वो कभी एक अच्छी मां नहीं हो सकती है। गुलाम ने कहा, पाकिस्तान की तो बात छोड़िए, भारत की भी कोई मां-बहन ये नहीं कह सकती है कि सीमा ने ठीक किया है। छोटे-छोटे बच्चों को इस तरह से उनके घर से दूर करने को कोई भी जायज नहीं कह सकता है। सीमा के दिमाग में एक भूसा भरा हुआ है और वो सोच समझ नहीं सकती है। सचिन और वकील पर निकाला गुस्सा
सीमा के पति सचिन और वकील एपी सिंह पर गुस्सा निकालते हुए हैदर ने कहा कि एपी सिंह भी सीमा को बहका रहा है और बच्चों को बाप से अलग करने का काम कर रहा है। हैदर ने ये भी दावा किया कि बच्चों और सीमा को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाना चाहिए और फिर सीमा को जेल भेजा जाना चाहिए। सीमा पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए खतरा है। गौरतलब है कि इसी साल 2023 में 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आ गई थी। सीमा हैदर यहां नोएडा में सचिन के घर पर रही। जिसके बाद पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत आने के आरोप में गिरफ्तार किया, बाद में उसको जमानत मिल गई। जिसके बाद से ही सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार सरकार से बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगाता नजर आ रहा है।