पालघर पुलिस की शानदार कामयाबी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज-तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। तलासरी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक कंपनी के गोदाम से हुई ₹27 लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने महज दो दिनों में सुलझाकर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। चोरी का सारा माल बरामद कर पुलिस ने एक बार फिर जनता का भरोसा जीत लिया।
कैसे रची गई चोरी की साजिश?
जांच में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ कि इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कंपनी का वॉचमैन जोतिन ओमकार सिंह था। उसने गोदाम का शटर तोड़कर मोटर पंप और केबल जैसी कीमती सामग्री पर हाथ साफ किया। वारदात की सूचना मिलते ही तलासरी पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और अपराधियों की तलाश में जाल बिछा दिया।
दो शातिर चोर पकड़े गए
पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के बल पर दो अन्य आरोपियों—परवेज आलम जाफर अली खान और अक्रम अली अनवर अली (दोनों अंधेरी, मुंबई के निवासी)—को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल लिया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस की मुस्तैदी का कमाल
इस शानदार सफलता का श्रेय पालघर पुलिस की चुस्ती और वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, एसडीपीओ अंकिता कणसे और पुलिस निरीक्षक अजय गोरड की अगुवाई में पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया।
पालघर पुलिस ने न केवल 48 घंटों में चोरी का 100% माल बरामद किया, बल्कि अपराध नियंत्रण में अपनी साख को और मजबूत किया। यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए सबक है, बल्कि जनता के बीच विश्वास की मिसाल भी बन गई है।