• Thu. Feb 6th, 2025

पापा की बेटियां तैराकी में 15 स्वर्ण पदक जीतकर मान बढ़ा रही हैं

Report By : ICN Network
गौलापार स्टेडियम, हल्द्वानी में 26 जनवरी से शुरू हुई राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तैराकी में बेटियों ने मात्र तीन दिनों में 15 स्वर्ण, 15 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे #पापा की परियां जैसे ट्रेंड को भी बेटियों ने अपनी मेहनत और सफलता से आईना दिखाया है। इन ट्रोलर्स को हर दिन अपनी कामयाबी से जवाब देती हुई इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि उनकी मेहनत किसी से कम नहीं। राष्ट्रीय खेलों के चार दिन पूरे होने के बाद तैराकी में ही बेटियों के कुल 45 पदक हो गए हैं, और अगर समग्र रूप से देखा जाए तो यह संख्या 100 के करीब पहुंच चुकी है

इन बेटियों में से दो खास नाम सामने आए हैं, जिन्होंने न केवल अपने पापा के मार्गदर्शन से सफलता हासिल की, बल्कि उन्हें भी गौरवमयी बनाए रखा है

दिल्ली की भव्या सचदेवा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में अब तक एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते हैं। भव्या के पिता भानु सचदेवा अर्जुन अवार्डी तैराक हैं, जबकि उनकी मां बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। भव्या ने बताया कि शुरू में वह बास्केटबॉल और टेनिस खेलती थीं, लेकिन पिता के सही मार्गदर्शन से तैराकी की ओर रुख किया। आठ साल की उम्र से ही उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था। पिछले छह महीनों से भव्या बैंकॉक में प्रशिक्षण ले रही हैं और अब एशियाई खेलों और ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं

महाराष्ट्र के सोलापुर की ईशा ने डाइविंग में रजत पदक जीता है। ईशा ने बताया कि उन्होंने नौ साल की उम्र से डाइविंग की शुरुआत की थी। पहले वह केवल तैराकी करती थीं, लेकिन उनके पापा को जब डाइविंग के बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। पापा ने डाइविंग के शीर्ष खिलाड़ियों की जानकारी जुटाई और ईशा को इस खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ईशा ने पिछले नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और 2006 में साउथ एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में अलग-अलग श्रेणियों में दो स्वर्ण पदक जीते थे

इन बेटियों ने अपने पापा के सपनों को साकार किया है और साबित किया है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *