गौलापार स्टेडियम, हल्द्वानी में 26 जनवरी से शुरू हुई राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तैराकी में बेटियों ने मात्र तीन दिनों में 15 स्वर्ण, 15 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे #पापा की परियां जैसे ट्रेंड को भी बेटियों ने अपनी मेहनत और सफलता से आईना दिखाया है। इन ट्रोलर्स को हर दिन अपनी कामयाबी से जवाब देती हुई इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि उनकी मेहनत किसी से कम नहीं। राष्ट्रीय खेलों के चार दिन पूरे होने के बाद तैराकी में ही बेटियों के कुल 45 पदक हो गए हैं, और अगर समग्र रूप से देखा जाए तो यह संख्या 100 के करीब पहुंच चुकी है इन बेटियों में से दो खास नाम सामने आए हैं, जिन्होंने न केवल अपने पापा के मार्गदर्शन से सफलता हासिल की, बल्कि उन्हें भी गौरवमयी बनाए रखा है
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2025/02/download-150x84.jpg)