• Mon. Dec 1st, 2025

उत्तर रेलवे के छह प्रमुख स्टेशनों की पार्किंग होगी पूरी तरह डिजिटल

रेलवे ने पार्किंग में मनमानी और अतिरिक्त शुल्क वसूली की शिकायतों को देखते हुए उत्तर रेलवे के छह स्टेशनों तुगलकाबाद, मुरादनगर, शामली, सांपला, नरवाना और बुढलाडा की पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है। जल्द ही इन पार्किंगों का ठेका नए ठेकेदारों को दिया जाएगा, जिन्हें बिना डिजिटल रसीद अतिरिक्त राशि वसूलने पर सख्त रोक रहेगी।

नई प्रणाली के तहत सभी पार्किंग में डिजिटल पेमेंट अनिवार्य होगा। ठेकेदारों को क्यूआर कोड, पीओएस मशीन और फास्टैग आधारित स्वचालित एंट्री-एग्जिट सिस्टम लगाना होगा। वाहन का समय ऑटोमैटिक रिकॉर्ड होगा और उसी आधार पर बिल बनेगा। रसीद सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी।

दरों से अधिक वसूली के आरोप से मिलेगी राहत
संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी और तय दरों से अधिक वसूली की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं, जिनमें कई शिकायतें सोशल मीडिया तक पहुंचीं। समीक्षा में सामने आया कि कई जगह लंबे समय से एक ही ठेकेदार काम कर रहा था। अब ठेके केवल उन्हीं एजेंसियों को मिलेंगे जो पूरी तरह कैशलेस और डिजिटल सिस्टम लागू करेंगी। हर पार्किंग पर रेट लिस्ट हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में लगाना अनिवार्य होगा।

नए ठेकेदारों का चयन ओपन टेंडर से
छह स्टेशनों के लिए नए ठेके पारदर्शी ओपन टेंडर प्रक्रिया से दिए जाएंगे। 15 दिसंबर की ई-नीलामी के बाद चुने गए ठेकेदार को तुरंत डिजिटल सिस्टम स्थापित करना होगा। साथ ही हर पार्किंग पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट और सुरक्षा गार्ड अनिवार्य होंगे। ठेकेदार को शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी और लापरवाही पाए जाने पर अनुबंध रद्द किया जा सकेगा।

यात्रियों को राहत और राजस्व में सुधार
नई डिजिटल व्यवस्था से यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क वसूली और रसीद न मिलने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। रेलवे का उद्देश्य पार्किंग को आधुनिक मानकों पर लाना है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और राजस्व में भी सुधार होगा। रेलवे भविष्य में अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह की डिजिटल पार्किंग प्रणाली लागू कर सकता है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *