नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 में फोर्टिस अस्पताल के पास 23 करोड़ रुपये की लागत से ऑटोमेटेड पजल पार्किंग बनाने जा रहा है। इस पार्किंग में 100 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा और यह सेंसर तकनीक पर आधारित होगी। इससे पार्किंग की समस्या का समाधान होगा और कम समय में गाड़ियां पार्क हो सकेंगी।
शहर के बाजारों में सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की है। प्राधिकरण इस समस्या का हल निकालने जा रहा है। इसके लिए बाजार में ऑटोमेटिड पजल पार्किंग बनाई जाएगी। पहले फेज में नोएडा प्राधिकरण 23 करोड़ रुपये खर्च कर सेक्टर-62 में फोर्टिस अस्पताल के पास पजल पार्किंग बनाने जा रहा है।
कितने वाहनों की हो सकेगी पार्किंग?
इस पर 23 करोड़ खर्च कर बनाया जाएगा। यह पार्किंग चार फ्लोर और 100 वाहनों की क्षमता की होगी। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी पजल पार्किंग बनाने पर विचार किया गया है। पार्किंग का निर्माण प्राधिकरण खुद करेगा, जबकि इसके संचालन के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा।