भोंडसी थानाख, सेक्टर-65 थाना, अपराध शाखा सेक्टर-39 व अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस ने फार्म हाउस पर दबिश दी। फार्म हाउस में बिना अनुमति के पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में काफी संख्या युवक-युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस पार्टी का आयोजनकर्ता आनंद है।
पुलिस ने फार्म हाउस में बने एक कमरे से पार्टी के आयोजनकर्ता व गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के वैशाली निवासी आनंद उर्फ एंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तलाशी के दौरान फार्म हाउस से काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं जोकि आरोपी द्वारा पार्टी में परोसी जा रही थीं। आरोपी से 130 ग्राम चरस, फार्म हाउस से 101 बोतल बीयर व 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होने और बिना अनुमति डीजे बजाकर अवैध तौर पर पार्टी करने पर भोंडसी थाने में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम व बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपी आनंद उर्फ एंडी ने पूछताछ में बताया कि पार्टी में सप्लाई करने के लिए वह चरस को एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। पार्टी में इस चरस को देने वाला था। इससे पहले ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि चरस उपलब्घ कराने वालों को भी काबू करके नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
बिना कानूनी इजाजत के फार्म हाउसों में पार्टी आयोजित पाए जाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जा रही है।

