मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद भी जाम की स्थिति बनी हुई है। हाईवे और शहर के अंदर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही पुलिस सक्रिय दिखती है। एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार झांकियों को रुकने नहीं दिया जा रहा है और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है
कांवड़ यात्रा में भारी पुलिस बल लगाने के बाद भी जाम से पुलिस आमजन को निजात नहीं दे पाई। रात के समय हाईवे पर वाहनों की साइड में खडौली कट से लेकर सिवाया टोल तक जाम के हालत बन गए। बागपत फ्लाओवर से लेकर रोहटा फ्लाइओवर तक भी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।
शहर के अंदर भी दिल्ली रोड से लेकर टैंक चौपले पर भी वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। हैरत की बात है कि अफसरों का काफिला पहुंचने पर ही पुलिस बल यातायात संचालित करता है। कई प्वांइटों का हाल यह है कि अफसरों के निकल जाने के बाद पुलिसकर्मी साइड में बैठ जाते है।