नोएडा। नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को क्यूआर टिकट निकालने के लिए अब अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं होगी। एक एप के जरिए दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट निकाल यात्री सफर कर सकेंगे।
बृहस्पतिवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) दोनों मेट्रो के लिए कॉमन क्यूआर टिकट की सुविधा लांच करने जा रहा है। मौजूदा समय में दोनों मेट्रो कॉरपोरेशन की बात करें तो नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी एप है वहीं दिल्ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 नाम से एप है।
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न ऐप से क्यूआर टिकट देने की व्यवस्था की हुई है। लेकिन नोएडा मेट्रो में ऐसा नहीं था। ऐसे में अगर कोई क्यूआर टिकट से यात्रा करता है तो उसे दिल्ली और नोएडा मेट्रो दोनों के एप अलग-अलग रखने होते हैं। इसी तरह मेट्रो कार्ड भी अलग-अलग रहते हैं। कार्ड एक करने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है।
एनएमआरसी ने ने अपनी टिकट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आगे विभिन्न ई-वॉलेट से भी टिकट देने की योजना बनाई हुई है। इसको लेकर भी कवायद चल रही है