पटौदी के एक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र वेदांशु राठी, निवासी खंडेवला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छात्र ने किसान सुरक्षा एप तैयार किया है, जो आधुनिक तकनीक के जरिये किसानों की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगा।
छात्र वेदांशु राठी ने एप का प्रदर्शन आईआईटी बॉम्बे के यूरेका जूनियर कार्यक्रम में किया। वहां उसके एप को काफी सराहना मिली और इसके लिए उसे 40 लाख रुपये के निवेशक भी मिले।