सेक्टर बीटा दो में गंदे पानी की सप्लाई के कारण निवासी परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
सेक्टर में पिछले लगभग 10 दिनों से होने वाली गंदे पानी के आपूर्ति की शिकायत लोगों के द्वारा की जा रही है, समस्या का निस्तारण करने की बजाए विभागीय अधिकारियों की ओर से सुध नहीं लिया जा रहा है। वह न तो कुछ देखते हैं और न ही बोलते हैं। आलम यह है कि लोग बीमार होकर महंगा इलाज कराने को विवश हैं। निवासी नीलम यादव ने बताया कि सेक्टर के आई ब्लाक 295 व आस-पास के मकानों में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। गंदे पानी के कारण कई लोग बीमार हो चुके हैं। कुछ ने दवा ली तो कुछ को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो उनके द्वारा पानी का बिल दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गंदा पानी आने के कारण पानी खरीदने को विवश हो रहे हैं