नोएडा। सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल के पास पांच साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है।
निठारी गांव में पांच साल की बच्ची परिवार के साथ रहती है। परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। बच्ची के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय सुशील का बच्ची के घर आना जाना है और परिचित हैं। सोमवार को बच्ची को लेकर उसकी मां घर का काम करने के लिए सेक्टर-35 गई थी। सुशील ई रिक्शा से दोनों को छोड़ने गया था। मां को सेक्टर-35 में छोड़कर बच्ची को घर छोड़ने के लिए निकल गया। आरोप है कि स्पाइस मॉल के पीछे आरोपी बच्ची को ले गया और अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। तभी आसपास के लोगों ने संदिग्ध अवस्था में आरोपी को देख लिया और लोग जमा हो गए। नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।